Congress leader Mani Shankar Aiyer apologise for using bad language to address PM Modi. Aiyar called PM Narendra Modi a “neech aadmi” , triggering sharp reactions from the BJP and censure from his own party leader two days before voting starts in the Gujarat elections. Watch this video for more details.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की राहुल गांधी ने आलोचना की है। जिसके बाद अय्यर ने अपने शब्दों के लिए पीएम से माफी मांगी। अय्यर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने अंग्रेजी के शब्द लो का हिंदी अनुवाद किया था अगर नीच का मतलब लो बोर्न होता है तो मैं माफी मांगता हूं।' आपको बता दें की मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें नीच इंसान बोला था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |